UP News: छांगुर बाबा के भतीजे के घर पर चला बुलडोजर, देखते ही देखते सबरोज की संपत्ति हुई जमीदोंज

Bulldozer Action on Changur Baba's Associate Sabroz House : बलरामपुर, उत्तर प्रदेश। सामूहिक धर्मांतरण रैकेट मामले के सरगना छांगुर बाबा के भतीजे और सहयोगी सबरोज के घर पर शनिवार को बुलडोजर एक्शन हुआ है। जानकारी के मुताबिक, सबरोज ने रेहरा माफी गांव में ग्राम समाज की जमीन पर अतिक्रमण कर अपना मकान बनाया हुआ था।
कई बार नोटिस देने के बाद भी वह अतिक्रमण को हटा नहीं रहा था। आज बुलडोजर चलाकर 30 मिनट के अंदर सब ढहा दिया गया। बता दें कि, छांगुर बाबा की आलीशान कोठी को पहले ही बुलडोजर से तोड़ा जा चुका है।
CO राघवेंद्र प्रताप ने कहा, भारी पुलिस तैनाती के बीच सामूहिक धर्मांतरण रैकेट में छांगुर उर्फ जलालुद्दीन के सहयोगी और भतीजे सबरोज की संपत्तियों पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है। आज एक अवैध निर्माण को नियमानुसार पुलिस और प्रशासन की टीम द्वारा ध्वस्त किया जा रहा है।"
डीएम पवन अग्रवाल ने कहा कि, तहसीलदार कोर्ट द्वारा ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया गया था जिसके तहत सरकारी ज़मीन से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। विभिन्न स्तरों पर जाँच चल रही है।
एसपी विकास कुमार ने बताया कि, यह छांगुर का पैतृक गाँव है।सरकारी ज़मीन पर उनके द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा रहा है। यहाँ सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम हैं। उचित कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि, छांगुर बाबा की गैंग के प्रमुख सदस्य उसके भतीजे सबरोज था। सबरोज ने रेहरा माफी गांव में अवैध तरीके से घर बनाया हुआ था। उतरौला तहसील प्रशासन की तरफ से पिछले कुछ समय से अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया गया। 3 बार नोटिस के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद आज घर को बुलडोजर से गिराया गया।
इससे पहले यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने छांगुर बाबा के करीबी और धर्मांतरण गिरोह के सक्रिय सदस्य सबरोज उर्फ इमरान उर्फ बुद्धू (42 वर्षीय) के साथ ही शहाबुद्दीन (36) को बलरामपुर से गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी थाना गैड़ास बुजुर्ग के गांव रेहरामाफी के निवासी हैं और लंबे समय से छांगुर बाबा के इशारे पर धर्मांतरण गतिविधियों में शामिल थे।
