Breaking News: PM मोदी ने पहलगाम हमले के पीड़ित शुभम द्विवेदी के परिवार से की मुलाकात, बोले- आतंक के खिलाफ लड़ाई जारी

PM Modi Meets Pahalgam Attack Victim Shubham Dwivedi Family : कानपूर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों में से एक शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने द्विवेदी की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से बात करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी।
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभम द्विवेदी के परिवार से कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर मुलाकात की है। बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आतंकियों ने सैलानियों से धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी थी।
शुभम द्विवेदी की पत्नी ने मीडिया से कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह तो बस शुरुआत है, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने मुझसे पहलगाम की घटना के बारे में पूछा, हमारा दुख साझा किया और कहा कि वह हमारे परिवार से फिर मिलेंगे।"
द्विवेदी की पत्नी ने कहा, "पीएम मोदी ने हमसे परिवार के मुखिया की तरह बात की और पहलगाम आतंकी हमले को याद करते हुए भावुक हो गए।" उन्होंने कहा, "उन्होंने हमसे 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में भी बात की।"
शुभम द्विवेदी के भाई ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने उनके परिवार का हालचाल पूछा और कहा कि वह परिवार को याद रखेंगे और उनका ख्याल रखेंगे। पीड़ित के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के लिए उनका आभार व्यक्त किया और प्रधानमंत्री से कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है।
गौरतलब है कि, कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी 22 अप्रैल को कश्मीर के प्रतिष्ठित पहलगाम में सशस्त्र आतंकवादियों द्वारा गोली मारकर मारे गए लोगों में से एक थे। उसकी शादी कुछ महीने पहले ही 12 फरवरी को हुई थी और वह अपनी पत्नी और उसकी बहन के साथ पहलगाम के सुरम्य बैसरन घास के मैदान में छुट्टियां मना रहा था, जब आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की।
