BREAKING: ACS फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज, इन्वायरनमेंट, IAS मनोज सिंह को शासन ने अचानक पद से हटाया

X
MP IAS Transfer
By - Gurjeet Kaur |10 Nov 2024 4:42 PM IST
Reading Time: Breaking : एसीएस फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज, इन्वायरनमेंट, IAS मनोज सिंह को शासन ने अचानक उनके पद से हटा दिया है। 1989 बैच के आईएएस मनोज सिंह का अगले महीने रिटायरमेंट है। उसके पहले देर रात उन्हें वन एवं पर्यावरण से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है।
उनकी जगह अनिल कुमार तृतीय को वन एवं पर्यावरण के एक और चार्ज से नवाजा गया है। अनिल के पास खनन, श्रम विभाग पहले से है और अब फॉरेस्ट भी उन्हीं के हिस्से में गया। मल्टीपल चार्ज वाले सीनियर अफसरों में अनिल इस वक्त सरकार के खास गिने जाते हैं।
Next Story
