BJP नेत्री के बेटे का वीडियो कांड: 130 अश्लील VIDEO वायरल, पत्नी ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Mainpuri Viral News
Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भाजपा नेत्री के बेटे से जुड़ा अश्लील वीडियो कांड सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि दर्जनों आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता ने महिला थाने में अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। महिला का आरोप है कि उसे अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया और उसका पति किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध रखता है। वायरल हो रहे वीडियो अब उसी प्रेम प्रसंग से जुड़े बताए जा रहे हैं।
शहर की महिला के साथ बनाए गए वीडियो वायरल
मैनपुरी में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व नगर अध्यक्ष सीमा गुप्ता के बेटे शुभम गुप्ता का नाम एक बड़े वीडियो स्कैंडल में सामने आया है। आरोप है कि शुभम के करीब 130 अश्लील वीडियो इंटरनेट और सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। इन वीडियो को अलग-अलग लोकेशनों पर रिकॉर्ड किया गया है। इनमें दिख रही महिला भी स्थानीय निवासी बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, शुभम गुप्ता विवाहित है और 'नारायण ट्रेडर्स' नाम की एक फर्म का संचालन करता है।
तीन साल से चल रहा था घरेलू विवाद
भाजपा नेत्री के बेटे शुभम गुप्ता का अपनी पत्नी शीतल गुप्ता से लंबे समय से विवाद चल रहा था। दोनों की शादी वर्ष 2021 में हुई थी, लेकिन शीतल ने शुभम पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। शीतल का कहना है कि शुभम न सिर्फ दूसरी महिला के साथ अश्लील वीडियो बनाता था बल्कि उन्हें जानबूझकर पत्नी को दिखाकर मानसिक तौर पर भी परेशान करता था।
एक बार विवाद इतना बढ़ गया कि शुभम ने उसे सिगरेट से जलाने की कोशिश की, जिसके बाद शीतल ने पुलिस को फोन किया, लेकिन मामले को दबा दिया गया। शीतल ने आरोप लगाया कि शुभम अक्सर धमकी देता था कि उसकी मां भाजपा नेता है और कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
इसके साथ ही पत्नी को भूखा रखने और जबरन कमरे में बंद करने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। अब शीतल की शिकायत पर पुलिस ने शुभम गुप्ता और उसकी मां सीमा गुप्ता समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
They show me dirty videos of me having physical relations with women...
— Anand Yadav (@Anand0y) May 31, 2025
They always have an affair with someone or the other...if I protest I am locked in a room...
Shubham Gupta's wife has exposed his dark deeds of having 130 pornographic videos pic.twitter.com/8nVIMIkwCX
छवि खराब करने का आरोप
मैनपुरी वीडियो कांड में एक और नया मोड़ तब आया जब वायरल वीडियो में दिख रही महिला ने भी कानूनी कार्रवाई की। उक्त महिला ने शुभम गुप्ता की पत्नी शीतल गुप्ता समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि उसके प्रेमी के साथ बनाए गए निजी वीडियो को वायरल कर उसकी सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाया गया है।
महिला का कहना है कि यह वीडियो उसकी अनुमति के बिना वायरल किए गए, जिससे उसकी निजता भंग हुई और मानसिक आघात भी पहुंचा। पुलिस अब दोनों पक्षों की शिकायतों पर जांच कर रही है।
