बदायूं: राजकीय मेडिकल कालेज की छत से टीबी के मरीज ने लगाई छलांग, पिता ने अस्पताल प्रशासन पर लगाए आरोप

बदायूं : राजकीय मेडिकल कालेज की छत से टीबी के मरीज ने लगाई छलांग
उत्तरप्रदेश। बदायूं के राजकीय मेडिकल कालेज से बड़ा मामला सामने आया है। यहां अस्पताल की चौथी मंजिल से एक मरीज ने छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि, मरीज अस्पताल में टीबी का इलाज कराने के लिए आया था। उसके साथ उसके पिता भी अस्पताल आए थे। इस घटना के बाद मरीज के पिता ने अस्पताल स्टाफ पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं।
बताया जा रहा है कि, जिस समय टीबी के मरीज ने छलांग लगाई उस समय ,मेडिकल कॉलेज के सीएमएस और प्राचार्य दोनों ही गैरमौजूद थे। इस घटना के बाद अस्पताल में जहां एक ओर हड़कंप मच गया वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं।
यह घटना शुक्रवार सुबह की है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय संभल निवासी के रूप में हुई है। चौथी मंजिल से कूदने के कारण उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
परिजनों का आरोप :
पिता का आरोप है कि, अस्पताल में उनके बेटे को सही ढंग से इलाज नहीं दिया गया। जिस समय मरीज ने छलांग लगाई उस समय उसके पिता दवाई लेने गए थे। इस मामले में सीएमएस का कहना है कि, एक टीबी के मरीज की मौत के बाद वह घबरा गया था। जब उसके पिता दवाई लेने गए तो उसने आत्महत्या कर ली।
बता दें कि, यह मेडिकल कॉलेज पहले भी सवालों के घेरे में रहा है। यहां से पहले भी एक मरीज की आत्महत्या की खबर सामने आई थी। मेडिकल कॉलेज अक्सर विवादों में ही रहता है।
