UP News: पूर्व मंत्री पर स्वागत के दौरान दो युवकों ने बोला हमला, आए थे माला पहनाने...

पूर्व मंत्री पर स्वागत के दौरान दो युवकों ने बोला हमला, आए थे माला पहनाने...
X

रायबरेली। पूर्व मंत्री व अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर बुधवार को शहर के सारस चौराहे पर स्वागत के दौरान दो युवकों ने हमला कर दिया।जहां माला पहनाने के बहाने एक युवक ने उनको थप्पड़ मार दिया। इससे नाराज कार्यकर्ताओें ने आरोपी युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत कराने में पुलिस के पसीने छूट गए। मौके पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। पुलिस ने आरोपी युवकों को बड़ी मुश्किल से स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों के चंगुल से बचाया और अपने साथ ले गई। पुलिस की गिरफ्त में आए हमलावर ने कहा कि स्वामी लगातार सनातन का विरोध करते हैं इसलिए उन पर हमला किया।

नाराज कार्यकर्ताओं ने युवकों को दौड़ाकर पीटा :

बुधवार को अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य फतेहपुर जा रहे थे।जैसे ही वह शहर के सारस चौराहे पर पहुंचे तो कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे। इसी दौरान दो युवकों ने मौर्य पर हमला बोल दिया।जिसमें से एक युवक ने माला पहनाने के बहाने स्वामी प्रसाद को थप्पड़ मार दिया। स्वामी प्रसाद के साथ इस अप्रत्याशित घटना से नाराज कार्यकर्ताओं ने युवकों को दौड़ाकर काफी पीटा। इसके बाद उसको पुलिस को सौंप दिया गया।

आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया :

मिल एरिया थानाध्यक्ष अजय राय ने बताया कि युवकों द्वारा पूर्व मंत्री से अभद्रता व उनपर हमले का प्रयास किया गया था। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपितों ने अपने नाम रोहित द्विवेदी व शिवम यादव बताए हैं।मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

योगी सरकार में गुंडे-माफियाओं के हौसले बढ़े :

उधर स्वामी प्रसाद मौर्य ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये लोग करणी सेना के नाम पर कीड़े-मकोड़े हैं। ये लोग खुलेआम कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं। दिनदहाड़े चौराह पर मारपीट से पता चलता है कि योगी सरकार में गुंडे-माफियाओं के हौसले कितने बढ़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि एक जाति विशेष के लोगों को अपराध करने का लाइसेंस मिला है।प्रदेश में जंगलराज फैला हुआ है।जब पुलिस की मौजूदगी में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद है तो ये अकेले में क्या करते होंगे।

Tags

Next Story