UP News: झालावाड़ के बाद हापुड़ के सरकारी स्कूल में लेंटर का गिरा मलबा, चार बच्चे घायल

झालावाड़ के बाद हापुड़ के सरकारी स्कूल में लेंटर का गिरा मलबा, चार बच्चे घायल
X

Debris of lintel fell in Hapur Government School : हापुड़। राजस्थान के झालावाड़ के बाद उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के सरकारी स्कूल में प्रशासन की अनदेखी उजागर हुई है। जानकारी के मुताबिक, हापुड़ के सरकारी स्कूल के लेंटर की छत का मलबा क्लासरूम में पढ़ रहे बच्चों पर गिरा है। हादसे के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया है। बच्चों के परिजनों ने स्कूल में हंगामा मचा दिया है।

अब मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में लगभग चार से पांच बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। यह पूरा मामला थाना बाबूगढ़ के गांव भमेंडा का बताया जा रहा है। हादसे में घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। फिलहाल बच्चो का इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि, जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बच्चे और टीचर क्लासरूम में मौजूद थे। बच्चों ने बताया कि, घटना के वक्त हमारा पीरियड चल रहा था। अचानक ऊपर से बहुत बहुत सारा सीमेंट गिर गया। सारे बच्चे चिल्लाने लगे। सब तुरंत क्लासरूम से बाहर भाग गए लेकिन कुछ बच्चों को चोट लग गई।

गौरतलब है कि, बीते दिन राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से अब तक सात छात्रों की मौत हो गई है। हादसे के चलते 30 से ज्यादा घायल हैं। 11 बच्चों की हालत गंभीर है। बचाव-राहत कार्य चल रहा है।यह जानकारी राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा साझा की गई है।

कई छात्र आईसीयू में भर्ती हैं। छात्रों की मौत पर राष्ट्रपति समेत प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया है। झालावाड़ कलेक्टर अजय सिंह राठौर स्कूल की छत गिरने की घटना में घायल छात्रों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे हैं।

छह बच्चों का अंतिम संस्कार एक साथ शनिवार को किया गया, जिसमें सगे भाई-बहन कान्हा और मीना को एक ही अर्थी पर अंतिम विदाई दी गई। अंतिम यात्रा में ग्रामीणों के साथ पुलिस के जवान भी शामिल हुए।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Tags

Next Story