संभल में अवैध मस्जिदों और मदरसे पर चला बुलडोजर, एक को तो ग्रामीणों ने खुद ढहाया

संभल में अवैध मस्जिदों और मदरसे पर चला बुलडोजर, एक को तो ग्रामीणों ने खुद ढहाया
X
उत्तर प्रदेश के संभल में सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसे और मस्जिद पर बुलडोजर कार्रवाई की है। वहीं, एक को ग्रामीणों ने खुद कार्रवाई कर ढहाया।

संभलः उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्रशासन की अवैध कब्जों के खिलाफ रविवार के दिन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्रशासन ने बुलडोजर चलाते हुए दो अवैध मस्जिद और एक मदरसे को ढहा दिया है।

रविवार के दिन भारी पुलिस बल और तीन बुलडोजरों के साथ अतिक्रमण निरोधक दस्ता पहुंचा था। उन्होंने सरकारी जमीन पर एक मदरसे और एक मस्जिद को जमींदोज कर दिया। इसके साथ ही अन्य मामले में ग्रामीणों ने प्रशासन के डर से उनके पहुंचने से पहले ही खुद हथौड़े से मस्जिद को तोड़कर मलबा कर दिया।

मदरसे और मस्जिद पर पीला पंजा कार्रवाई

हाजीपुर गांव में मस्जिद से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित 1500 वर्ग मीटर क्षेत्र में बने एक मदरसे को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए ढहा दिया। तीन बुलडोजरों की मदद से यह कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि मदरसे के नाम पर जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था, जहां दुकानों का निर्माण कर उनसे किराया वसूला जा रहा था।

हाई कोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद कार्रवाई

डीएम राजेंद्र पेंसिया ने जानकारी दी कि इन संपत्तियों के खिलाफ तहसीलदार कोर्ट से ध्वस्तीकरण करने के आदेश काफी पहले ही हो चुके थे। मस्जिद और मदरसा कमेटियों ने हाई कोर्ट भी याचिका लेकर गई थीं। हालांकि वहां से भी उनकी अपील खारिज कर दी गई। इसके साथ ही अवैध अतिक्रमण के खिलाफ 58 लाख रुपए का भारी जुर्माना लगाया गया है।

लोगों ने खुद मस्जिद तोड़ी

सबसे चौंकाने वाला मामला असमोली थाने के हाजीपुर में हुआ। यहां के हाजीपुर गांव में बुलडोजर एक्शन से पहले ही अतिक्रमण कर बनाई गई मस्जिद को हथौड़े से तोड़ दिया। गांव के लोग रातभर हथौड़े और छेनी लेकर मस्जिद को ढहाने में लगे रहे।

Tags

Next Story