UP Crime News: 40 वर्षीय ऊषा सिंह की कांच से गला काटकर हत्या, बेटी ने बॉयफ्रेंड शाहिद संग मिलकर किया पाप

40 वर्षीय ऊषा सिंह की कांच से गला काटकर हत्या
UP Crime News : लखनऊ में 40 वर्षीय ऊषा सिंह की कांच से गला काटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि, मृतका की बेटी ने अपने बॉयफ्रेंड शाहिद संग मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने लूट का एंगल देने के लिए दोनों ने मर्डर के बाद लाश के सारे कपड़े उतार दिए। पुलिस जब पहुंची तो बॉडी न्यूड पड़ी थी। इस हत्याकांड के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस और एफएसएल टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं।
ऊषा सिंह की बेटी ने पहले अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर ऊषा सिंह का गला दबाया उसके बाद रेप और हत्या का ऐंगल देने के लिए अपनी मां की लाश पर से कपड़े निकाल दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को भगा दिया और खुद घर से बाहर आकर रोने - गाने का दिखावा करने लगी।
जब पुलिस पहुंची तो पहला शक लड़की पर हुआ। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस लड़की के बॉयफ्रेंड की तलाश कर रही है।
मामला चिनहट के सेमरा का बताया जा रहा है। ऊषा सिंह (40) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने तुरंत पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच के लिए टीमें गठित कर दीं। डीसीपी शशांक सिंह ने बताया, "18 मई 2025 को सुबह करीब 3:45 बजे चिनहट पुलिस कंट्रोल रूम को रवि पुत्र पीतांबर प्रसाद निवासी चिनहट का फोन आया। उसने बताया कि उसकी बहन ऊषा सिंह पत्नी स्वर्गीय योगेंद्र सिंह जो वर्तमान में चिनहट थाने के सेमरा गांव में रहती है, की हत्या कर दी गई है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके सिर और गर्दन पर जानलेवा हमला किया है।"
