राजगढ़ में सूने घर से चोर सात लाख के गहने और नकदी ले भागे

X
By - Swadesh Desk |1 Jan 2024 1:32 PM IST
Reading Time: परिवार सहित शादी समारोह में शामिल होने दूसरे गांव गए हुए थे।
राजगढ़। छापीहेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत संडावता गांव में रविवार रात सूने घर से बदमाश ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी कर ले गए, कीमत सात लाख 50 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने सोमवार को चोरी का प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार ग्राम संडावता के वार्ड क्रमांक 12 में रहने वाले मुधुसूदन (42) पुत्र रमेशचंद टेलर ने बताया कि रविवार रात अज्ञात बदमाश सूने घर का ताला तोड़कर चार लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए। बताया गया है कि परिवार सहित शादी समारोह में शामिल होने दूसरे गांव गए हुए थे, तभी अज्ञात चोरों ने घर में हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मौका-मुआयना कर प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की।
Next Story
