सूरत में बनी अनोखी मंडी, पार्किंग सुविधा के साथ खरीद सकेंगे सब्जी

X
By - स्वदेश डेस्क |6 July 2021 3:14 PM IST
Reading Time: सूरत। सब्जी मंडियों के बाहर खीरददारों की गाड़ियां खड़ी होने की वजह से सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसी विकट परिस्थिति से बचने के लिए सूरत महानगर पालिका प्रशासन ने वराछा के करंज में एक ऐसी सब्जी मंडी बनाई है, जिसमें वाहन पार्किंग की भी सुविधा है।
इस अनोखी सब्जी मंडी में पार्किंग मिलने से खरीददार बड़ी राहत महसूस का रहे है। इस मंडी के तल में पार्किंग बनाई गई है, जहां खरीददार अपनी गाड़ियों को सुरक्षित खड़ा कर ऊपर मंडी से सब्जी खरीद सकते है। इसमें भूमिगत तल पर 21.80 गुणा 26.60 वर्ग मीटर क्षेत्र में पार्किंग बनाई गई है। इसके ऊपरी तल पर 21.80 गुणा 24.58 वर्ग मीटर क्षेत्र में 50 दुकानें बनाई गई है। वहीँ इससे ऊपरी तल पर र 21.80 गुणा 24.58 वर्ग मीटर क्षेत्र में 65 दुकानों की क्षमता का सब्जी मार्केट बनाया गया है।
Next Story
