Home > राज्य > अन्य > महाराष्ट्र की राजनीति में नया बवाल, स्पीकर ने एकनाथ और उद्धव गुट के विधायकों को भेजा नोटिस

महाराष्ट्र की राजनीति में नया बवाल, स्पीकर ने एकनाथ और उद्धव गुट के विधायकों को भेजा नोटिस

पिछले साल शिवसेना में हुई बगावत के बाद दोनों गुटों ने एक-दूसरे के विधायकों को अयोग्य करार देने की मांग की थी

महाराष्ट्र की राजनीति में नया बवाल, स्पीकर ने एकनाथ और उद्धव गुट के विधायकों को भेजा नोटिस
X

मुंबई। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शनिवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित 54 विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनमें शिंदे समूह की शिवसेना के 40 विधायक और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के 14 विधायक शामिल हैं। नोटिस में कहा गया है कि इन सभी विधायकों को अयोग्य क्यों न किया जाए, इसका जवाब सात दिनों में देना है।

जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष शिवसेना में हुई बगावत के बाद एकनाथ शिंदे 40 विधायकों के साथ भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाए थे और मुख्यमंत्री बन गए थे। इसके बाद उद्धव ठाकरे समूह ने इन सभी को अयोग्य ठहराए जाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के पास याचिका दाखिल की थी। इसके बाद शिंदे समूह की ओर से उद्धव ठाकरे के 14 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के लिए याचिका दाखिल की गई थी। इन दोनों याचिकाओं की सुनवाई विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष जारी है। इसी कार्रवाई के तहत शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों समूह के विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Updated : 8 July 2023 12:43 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top