बेअदबी मामला : SIT पहुंची रोहतक जेल, बाबा राम रहीम से की पूछताछ

X
By - स्वदेश डेस्क |8 Nov 2021 2:19 PM IST
Reading Time: रोहतक। बरगाड़ी बेअदबी मामले में पंजाब पुलिस की एसआईटी सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे जिला कारागार सुनारियां पहुंची। इस मामले में एसआईटी डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख राम रहीम से पूछताछ कर रही है। तीन सदस्यीय टीम का नेतृत्व पंजाब पुलिस की एसआईटी आईजी सुरदिंरपाल कर रहे हैं।
साध्वी यौन शोषण मामले में बीस साल की सजा काट रहे बाबा रहीम सुनारियां जेल में बंद हैं। वर्ष 2015 में हुई बेअदबी के मामले में अब तक चार एजेंसी जांच कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक दोषी सामने नहीं आया है।
Next Story
