Home > राज्य > अन्य > पंजाब सरकार ने शुरू की 'घर-घर राशन योजना', लाभांवित होंगे गरीब

पंजाब सरकार ने शुरू की 'घर-घर राशन योजना', लाभांवित होंगे गरीब

पंजाब सरकार ने शुरू की घर-घर राशन योजना, लाभांवित होंगे गरीब
X

चंडीगढ़। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गरीबों को उनके घर तक राशन पहुंचाने के लिए 'घर-घर राशन योजना' की घोषणा की है। मुख्यमंत्री मान इसके लिए बधाई के पात्र हैं।

केजरीवाल ने सोमवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि इस योजना से पंजाब के गरीबों को फायदा होगा। उन्हें अब राशन लेने के लिए लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना को दिल्ली सरकार बीते चार वर्षों से लागू करना चाहती है लेकिन केन्द्र की भाजपा सरकार इसे लागू नहीं होने दे रही है।

केजरीवाल ने कहा कि केन्द्र ने इस योजना को दिल्ली में भले ही नहीं लागू होने दिया लेकिन पंजाब इस योजना को लागू करने जा रही है। आने वाले दिनों में यह योजना पूरे देश में लागू होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की कई योजनाओं को दूसरे राज्यों ने लागू किए हैं। घर-घर राशन योजना भी गरीबों के लिए कल्याणकारी है। इस लिए यह योजना दूसरे राज्य भी लागू करेंगे।

Updated : 29 March 2022 7:48 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top