Covid-19 से जंग में एकजुटता का संदेश, प्रधानमंत्री की मां हीराबेन ने भी जलाया दीया

Covid-19 से जंग में एकजुटता का संदेश, प्रधानमंत्री की मां हीराबेन ने भी जलाया दीया

अहमदाबाद। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाने की पीएम मोदी की अपील पर रविवार रात 9 बजे देश में दिवाली सा नजारा दिखा। राष्ट्रपति से लेकर आम आदमी तक सभी ने दीया, मोमबत्ती जलाकर बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग में कोई अकेला नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने भी दीया जलाया।

इससे पहले पीएम मोदी की मां ने जनता कर्फ्यू के के दिन शाम 5 बजे थाली बजाई थी। मां की तस्वीर साझा करते हुए पीएम ने लिखा था, "मां आप जैसी करोड़ों माताओं के आशीर्वाद से कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी, सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी और मीडियाकर्मी जैसे अनगिनत लोगों को बहुत प्रेरणा मिली। आगे काम करने का संबल मिला।"

Tags

Next Story