पंजाब में बढ़ा नाइट कर्फ्यू का समय, रात 9 बजे से बाजार बंद

X
By - स्वदेश डेस्क |18 March 2021 3:07 PM IST
Reading Time: चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नाइट कर्फ्यू की वधि को बढ़ने के आदेश दिए है। उन्होंने नाइट कर्फ्यू की अवधि रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक करने के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने आज मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि करोना के मामलों को लेकर सरकार में गंभीर चिंता है । हालांकि कोरोना के चलते राज्य का काफी नुकसान हुआ है, परंतु सरकार की प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को पंजाब सरकार अपने मेडिकल विशेषज्ञों से बैठक करके कठोर फैसला लेने जा रही है । वर्तमान में पंजाब के 9 जिलों में रात का कर्फ्यू लागू है , जो कि रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक होता था। अब यह रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक करने का फैसला किया गया है।
Next Story
