Home > राज्य > अन्य > मुंबई जल्द ही संक्रमण के मामलों में वुहान को छोड़ देगा पीछे

मुंबई जल्द ही संक्रमण के मामलों में वुहान को छोड़ देगा पीछे

मुंबई जल्द ही संक्रमण के मामलों में वुहान को छोड़ देगा पीछे
X

दिल्ली। मुंबई में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 50,085 हो गयी और महानगर में कुल 64 मौतें हो गई हैं। वहीं कोरोना के पहले मुख्य केंद्र रहे वुहान में कुल 50,340 केस रेकॉर्ड किए गए थे। ऐसे में संभव है कि मुंबई जल्द ही वुहान को पीछे छोड़ देगा। उधर, पूरे महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 2553 नए मामले सामने आए और 109 अन्य लोगों की मौत हो गई, जिससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 88,528 और मरने वालों की संख्या 3169 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिन में 1661 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या मंगलवार सुबह दो लाख 65 हजार के पार पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में 9,987 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 2,66,598 कोरोना के मरीज हैं। इसके अलावा 7466 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली आदि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस समय राजधानी में 29943 कोरोना के मरीज हैं, जिसमें से 874 लोगों की मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामले 33229 पहुंच गए हैं। इसमें से 15416 सक्रिय मामले हैं, जबकि 286 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में कोरोना के मरीज दस हजार से ज्यादा हो चुके हैं। 10763 लोग संक्रमण से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 10947 पहुंच गई है, जिसमें से 283 लोगों की मौत हुई है।

Updated : 9 Jun 2020 5:46 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top