- अमृतसर में एसआई की कार को बम से उड़ाने की साजिश नाकाम, पुलिस ने शुरू की जांच
- कैबिनेट निर्णय : योगी सरकार ने बदला जेल मैन्युअल, महिला बंदी पहन सकेंगी मंगलसूत्र
- मदर डेयरी और अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम, जानिए कल से कितनी चुकानी होगी कीमत
- स्पेस किड्ज इंडिया ने 30 लाख किमी की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा, देखें वीडियो
- FIFA ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को किया निलंबित, महिला विश्व कप की मेजबानी भी छीनी
- शोपियां में कश्मीरी पंडित भाइयों पर आतंकी ने बरसाई गोलियां, एक की मौत-दूसरा घायल
- पहलगाम में ITBP की बस खाई में गिरी, 6 जवान शहीद, कई घायल
- बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार, तेजप्रताप समेत 31 मंत्रियों ने ली शपथ
- चौथी पुण्यतिथि पर याद आए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, प्रधानमंत्री ने किया नमन
- विदिशा : दानमणि डेम में रिसाव से ग्रामीणों में हड़कंप, पानी खाली करने की कवायद शुरू, देखें वीडियो

सुशांत सिंह आत्महत्या मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस सक्षम : उद्धव ठाकरे
X
मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत आत्महत्या मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस सक्षम है। इस मामले को लेकर विपक्ष राजनीति कर रहा है, इससे महाराष्ट्र व बिहार के रिश्तों में भी खटास आ रही है।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि देवेंद्र फडणवीस आज इस मामले को लेकर जिस पुलिस को शक के घेरे में ला रहे हैं, उन्हें याद रहना चाहिए कि इसी पुलिस के बल पर उन्होंने पांच साल कामकाज चलाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति की भी हद होनी चाहिए। इस मामले की गहन जांच जारी है। साथ ही कोरोना जैसे संकटकाल में यही पुलिस लोगों का संरक्षण भी कर रही है। इसी पुलिस पर शक कर विपक्ष ने कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं का भी अपमान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत के प्रशंसकों की भावनाएं वह समझ सकते हैं। इस मामले की गहन जांच जारी है, यदि किसी के पास कोई भी जानकारी है, उसे मुंबई पुलिस को शेयर करे। मामले में किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपुत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने निवास पर आत्महत्या कर लिया था। इस मामले की सीबीआई जांच की मांग विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने की थी। गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि मामले की जांच करने में मुंबई पुलिस सक्षम है, इसलिए इसकी जांच सीबीआई को नहीं सौपी जाएगी। आज मुख्यमंत्री ने भी सीबीआई जांच की मांग करने वालों को खरी-खरी सुनाया है और मुंबई पुलिस पर विश्वास रखने की अपील की है।