गोवा में माँ ने की 4 साल के मासूम बेटे की हत्या, शव बैग में रखकर बेंगलुरु पहुंची

गोवा में माँ ने की 4 साल के मासूम बेटे की हत्या, शव बैग में रखकर बेंगलुरु पहुंची
X

पणजी। गोवा में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक माँ ने अपने 4 साल के मासूम बेटे की निर्ममता से हत्या कर दी। इसके बाद शव को बैग में भरकर टैक्सी से बेंगलुरु भाग गई।

जानकारी के अनुसार, आरोपित महिला की पहचान 39 साल की सूचना सेठ के रूप में की गई है। वह स्टार्टअप कंपनी माइंडफुल AI लैब की फाउंडर है। पुलिस के अनुसार सूचना 6 जनवरी को अपने बेटे के साथ गोवा आई थी। यहां सोल बनयान ग्रांडे होटल में अपने बेटे के साथ आई थी। उसने सोमवार 8 जनवरी को होटल से चेक-आउट किया था। इसके बाद जब होटल स्टाफ रूम की सफाई करने पहुंचा तो उसने रूम में खून के धब्बे देखे। स्टाफ ने होटल मैनेजमेंट को इसकी सूचना दी। इसके बाद गोवा पुलिस को बुलाया गया।

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो एक महिला होटल में अपने बेटे के साथ आते दिखी लेकिन जाते समय वह अकेली थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई।होटल स्टाफ ने पुलिस को बताया की सूचना टैक्सी से बेंगलुरु के लिए निकली है। महिला की जिद पर होटल ने एक स्थानीय टैक्सी की व्यवस्था की।पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर को फोन किया और उसे तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन जाने के लिए कहा। टैक्सी ड्राइवर सूचना को लेकर कर्नाटक के चित्रदुर्ग पुलिस स्टेशन पहुंचा। यहां तलाशी में महिला के बैग से उसके बेटे का शव बरामद हुआ। इसके बाद कर्नाटक पुलिस ने सूचना को हिरासत में ले लिया।

Tags

Next Story