गुवाहाटी में आयोजित होगा 'लोकमंथन, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे उद्घाटन

गुवाहाटी में आयोजित होगा लोकमंथन, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे उद्घाटन
X

गुवाहाटी। भारतीय विविधता और एकजुट करने वाली ताकतों पर ध्यान केंद्रित करने वाला लोकमंथन कार्यक्रम इस बार गगुवाहाटी में आयोजित होगा। 22 से 24 सितंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी उपस्थित रहेंगे, जबकि 24 सितंबर के समापन कार्यक्रम के अवसर पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान लोगों को संबोधित करेंगे।

संघ के अनुषंगी संगठन प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय संयोजक नंदकुमार ने जानकारी देते हुए बताया की ये कार्यक्रम का तीसरा वर्ष है। इसकी शुरुआत भोपाल में आयोजित कार्यक्रम से हुई थी।उन्होंने कहा कि राष्ट्र की अभिव्यक्ति देश की लोक परंपरा और संस्कृति में निहित होती है। इस मंच पर पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों की कला-संस्कृति के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।उन्होंने कहा कुछ विरोधी ताकतें देश की एकता के खिलाफ भयावह अभियान चला रही हैं। हम सम्मेलन में हमारी एकता को मजबूत करने वाली विविधता का उत्सव मनाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा की कार्यक्रम में देश भर से आए विद्वान राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर परिचर्चा भी करेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता इसकी विभिन्नता में समाहित है। उन्होंने कहा कि इस मंच के जरिये सभी वर्गों के विचार और संस्कृति को सम्मानित करने का काम भी किया जायेगा

Tags

Next Story