Home > राज्य > अन्य > शहर-चौराहा नहीं बल्कि राज्य का नाम बदलने की उठी मांग, सरकार ने विधानसभा में पारित किया प्रस्ताव

शहर-चौराहा नहीं बल्कि राज्य का नाम बदलने की उठी मांग, सरकार ने विधानसभा में पारित किया प्रस्ताव

केरल सरकार ने विधानसभा में नाम बदलने का प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को अनुशंसा भेज दी है

शहर-चौराहा नहीं बल्कि राज्य का नाम बदलने की उठी मांग, सरकार ने विधानसभा में पारित किया प्रस्ताव
X

तिरुवनंतपुरम। देश भर में राज्य सरकारों द्वारा अपने प्रदेश शहरों, चौराहों, रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने के मामले सामने आते रहते है। इसी कड़ी में अब दक्षिण भारत से एक राज्य सरकार ने प्रदेश का ही नाम बदलने की मांग शुरू कर दी है। इसके लिए विधानसभा में प्रस्ताव भी पास कर दिया है।

दरअसल, केरल विधानसभा ने बुधवार को एकमत होकर प्रस्ताव पारित कर केन्द्र सरकार से राज्य का नाम केरल के स्थान पर केरलम किए जाने का अनुमोदन किया है।संविधान और सभी आधिकारिक रिकॉर्ड में केरलम नाम किए जाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने विधानसभा में पेश किया। विधेयक को पेश करते समय मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि मलयालम भाषा के आधार पर राज्य का गठन हुआ है। मलयालम में केरल को हम केरलम कहते हैं लेकिन संविधान में राज्य का नाम केरल है।

केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव -

उन्होंने आगे कहा कि यह विधानसभा एकमत होकर केन्द्र सरकार से अनुशंसा करती है कि वह तुरंत संविधान के अनुच्छेद 3 के तहत राज्य का नाम केरलम करे। साथ ही हम यह भी मांग करते हैं कि संविधान की आठवीं अनुसूची में दर्ज सभी भाषाओं में राज्य का नाम केरलम किया जाना चाहिए।

Updated : 10 Aug 2023 9:05 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top