Home > राज्य > अन्य > मुझे पंजाबी और जाट दोनों ही समुदायों पर गर्व है : बिप्लब देब

मुझे पंजाबी और जाट दोनों ही समुदायों पर गर्व है : बिप्लब देब

मुझे पंजाबी और जाट दोनों ही समुदायों पर गर्व है : बिप्लब देब
X

आगरतला। पंजाबी और जाट समुदाय को लेकर दिये गये अपने बयान पर विवाद के मद्देनजर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव ने खेद व्यक्त किया है। अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए उन्होंने कहा है कि उन्हें पंजाबी और जाट दोनों ही समुदायों पर गर्व है।

दरअसल त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने अगरतला प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि बंगाली समुदाय के लोग तेज दिमाग के होते हैं, जबकि पंजाबी और जाट समुदाय के लोग शारीरिक रूप से शक्तिशाली होते हैं। उनकी इसी बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। विरोधियों ने मुख्यमंत्री के बयान को पंजाबी और हरियाणवी लोगों का अपमान करार देकर सरकार पर हमला शुरू कर दिया था।

विवाद बढ़ता देख बिप्लव देव ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा- ''देश के स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबी और जाट समुदाय के योगदान को मैं सदैव नमन करता हूं। भारत को आगे बढ़ाने में इन दोनों समुदायों ने जो भूमिका निभाई है उसपर प्रश्न खड़ा करने की कभी मैं सोच भी नहीं सकता हूं। मेरे कई मित्र इसी समाज से आते हैं। अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो उसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से क्षमाप्रार्थी हूँ।

अपने बयान का आशय स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि अगरतला प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में मैंने अपने पंजाबी और जाट भाइयों के बारे में कुछ लोगों की सोच का जिक्र किया था। मेरा उद्देश्य किसी भी समुदाय को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। मुझे पंजाबी और जाट दोनों ही समुदायों पर गर्व है। मैं खुद भी काफी समय तक इनके बीच रहा हूँ।

Updated : 21 July 2020 7:34 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top