Home > राज्य > अन्य > इटानगर व पापुम पारे में भयावह भू-स्खलन, सात लोगों की मौत

इटानगर व पापुम पारे में भयावह भू-स्खलन, सात लोगों की मौत

इटानगर व पापुम पारे में भयावह भू-स्खलन, सात लोगों की मौत
X

इटानगर। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर क्षेत्र और उसके आसपास के इलाके में शुक्रवार को हुए भयावह भू-स्खालन में 07 लोगों की मौत हो गई जबकि, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये।

राज्य में पिछले कुछ दिनों से लगतार बारिश के कारण कई क्षेत्रों में भारी भू-स्खालन हो रहे हैं। गुरुवार को भी इटानगर में भू-स्खलन हुआ था। हालांकि, कोई भी हताहत नहीं हुआ था।

मिली जानकारी के अनुसार पापुम पारे जिला के दोइमुख सर्कल के तिकड़ो में शुक्रवार को भारी बरसात के बीच हुए भयावह भू-स्खलन में एक ही परिवार के 04 व्यक्ति जिंदा दफन हो गए। घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जेसीबी के जरिए राहत अभियान चलाते हुए कई घंटे की मशक्कत के बाद 04 व्यक्तियों के शव को बरामद किया।

शवों की पहचान ताना मार्तिन (22) उनके पत्ति याबुंग लिनदूम, उनकी 08 माह की बेटी ताना यासुम और ताना जोहन (17) के रूप में की गयी है।

राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने इस घटना के संबंध में ट्वीट कर दुख व्यक्त करते हुए संवेदना जाहिर किया है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत आर्थिक राहत मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

वहीं राजधानी इटानगर से 06 किमी दूर मोदीरियो गांव में दिन के लगभग 11.30 बजे हुए अन्य एक भू-स्खालन में भी 04 व्य़क्ति मिट्टी में दब गए। जिसमें से एक व्यक्ति पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से जिंदा बचा लिया गया। जिसे गंभीर अवस्था में अवस्था में इटानगर के आरके मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं मलबे में तीन व्यक्तियों की दबने से मौत हो गई। जिनकी पहचान कामदूक कागूंग, कामदूक करणा, कामदूक जिता के के रूप में की गई है।

Updated : 10 July 2020 6:45 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top