एक दंपत्ति ने हनीट्रैप में फंसाई इस... राज्य की सरकार, जानिए ब्लैकमेलिंग के जाल में कैसे फंसे मंत्री और रसूखदार ?

एक दंपत्ति ने हनीट्रैप में फंसाई इस... राज्य की सरकार, जानिए ब्लैकमेलिंग के जाल में कैसे फंसे मंत्री और रसूखदार  ?
X

भुवनेश्वर। भुवनेश्वर की एक साधारण से दंपत्ति ने अपने कारनामों से कई रसूखदार लोगों समेत पूरी सरकार को हिलाकर रख दिया है। ये जोड़ी अपने कारनामों के कारण ओडिशा सरकार के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। इस जोड़ी के लेपटॉप में ओडिशा के बड़े से बड़े अमीर और रसूखदार लोगों के ऐसे-ऐसे राज़ छुपे हैं, जो कभी भी भूचाल ला सकते हैं।

दरअसल, कालाहांडी की रहने वाली एक महिला और उसके पति ने कई प्रभावशाली लोगों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर जबरन वसूली करने वाली इस जोड़ी का नाम अर्चना नाग चंद और जगबंधु चंद है। हनीट्रैप, ठगी से जुड़े इस मामले में दंपत्ति के पास सत्तारूढ़ दल बीजेडी के विधायकों-मंत्रियों के ऐसे बीस से ज्यादा वीडियो हैं, जो वायरल हो जाए तो पूरी सरकार ही गिर जाए। पुलिस ने फिलहाल इन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

ऐसे बिछाते थे जाल -


जगबंधु खुद को एक राजनीतिक पार्टी का मेंबर बताता और उसकी बीवी अर्चना खुद को वकील बताकर लोगों से सोशल मिडिया के जरिए दोस्ती करते थे। दोनों लोगों को अपने घर दावत पर बुलाते और खाने में नशीली चीज़ मिलाकर या फिर हुस्न का लालच देकर उन्हें बिस्तर तक ले जाते। इसके बाद शुरू होता था असली खेल, रसूख दारों के बिस्तर पर पहुंचते ही जगबंधु रैकेट में शामिल अन्य 15 युवतियों में से किसी एक को उनके साथ हमबिस्तर होने का इशारा देता। दोनों पति-पत्नी नशे की हालत में खुफिया कैमरों से उनका आपत्तिजनक वीडियो शूट कर लेते और फिर शुरू होती ब्लैकमेलिंग और वसूली। दंपति ने अपनी इन कारनामों से राज्य की कई बड़ी हस्तियों को खूब लूटा और अपने नाम करोड़ो रूपए की संपत्ति एकत्र कर ली। जांच से यह भी पता चला कि नाग के सहयोगियों ने 50 से अधिक लोगों को निशाना बनाया था।

जुर्म के रास्ते पर चलने की शुरूआत -


अर्चना ओडिशा के बोलांगीर जिले के एक आम परिवार की लड़की है। वर्ष 2015 में वह काम की तलाश में बोलांगीर से भुवनेश्वर पहुंची। यहाँ उसने इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स में दाखिला लिया और एक प्राइवेट सिक्योरिटी फर्म में काम करना शुरू कर दिया। उसने कुछ ही दिनों में ये नौकरी छोड़ खुद पार्लर खोल लिया। यहां काम करते हुए उसकी मुलाक़ात साल 2017 में जगबंधु से हुई। दोनों में बढ़ी नजदीकियां पहले प्यार और फिर शादी में बदल गई। इसके बाद रातों रात आमिर बनने की चाहत ने दंपत्ति को हनीट्रैप, ठगी का मास्टरमाइंड बना दिया।

पुलिस ने जब्त किए गैजेट -

सूत्रों का कहना है की पुलिस ने दंपत्ति के के घर से एक पेन ड्राइव, लैपटाप और बैंक पासबुक जब्त की है। जिसे विपक्षी दल आरोपियों को सजा दिलाने की जगह सत्ताधारी दल के लोगों को बचाने का प्रयास बता रहे है। भाजपा इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रही है, वहीँ नविन पटनायक सरकार ने एसआईटी गठित कर जाँच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story