Home > राज्य > अन्य > आराध्या बच्चन को लेकर चली ये..फेक न्यूज, हाईकोर्ट ने यूट्यूब चैनल की लगाई फटकार

आराध्या बच्चन को लेकर चली ये..फेक न्यूज, हाईकोर्ट ने यूट्यूब चैनल की लगाई फटकार

दिल्ली हाई कोर्ट ने यूट्यूब चैनल को तुरंत आपत्तिजनक खबर हटाने के निर्देश दिए

आराध्या बच्चन को लेकर चली ये..फेक न्यूज, हाईकोर्ट ने यूट्यूब चैनल की लगाई फटकार
X

नईदिल्ली। फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या को लेकर एक यूट्यूब चैनल ने फेक न्यूज चलाई थी। जिसे देख बच्चन परिवार नाराज हो गया। परिवार ने आराध्या की तरफ से इस मामले में कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिस पर आज फैसला आ गया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने यूट्यूब चैनल को तुरंत आपत्तिजनक खबर हटाने के निर्देश दे दिएहै।

कोर्ट ने कहा कि यदि आप पैसा कमा कर रहे है तो जिम्मेदारी का एहसास भी आपको होना चाहिए। हर बच्चा चाहे वह सेलिब्रिटी का हो या आम आदमी का वो सम्मान का हकदार है। किसी बच्चे के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में दुष्प्रचार फैलाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

बॉलीवुड टाइम्स ने चलाई थी फेक न्यूज -

बता दें कि एक यू-ट्यूब चैनल बॉलीवुड टाइम्स कि तरफ से आराध्या की हेल्थ को लेकर गलत न्यूज साझा की गई थी। जिसे लेकर आराध्या की तरफ कोर्ट में याचिका लगाई गई थी। जिसमें आराध्या ने यूट्यूब चैनल बॉलीवुड टाइम्स पर अपनी हेल्थ और जीवन के विषय गलत और भ्रामक खबरें चलाने का आरोप लगाया था। याचिका में बॉलीवुड टाइम्स की इस रिपोर्ट पर रोक लगाने की मांग की गई थी।

Updated : 13 April 2024 12:50 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top