Home > राज्य > अन्य > राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा - अलगाववादियों और राजनेताओं के साथ कोई बातचीत नहीं होगी

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा - अलगाववादियों और राजनेताओं के साथ कोई बातचीत नहीं होगी

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा - अलगाववादियों और राजनेताओं के साथ कोई बातचीत नहीं होगी
X

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि हम अलगाववादियों और राजनेताओं के साथ कोई बातचीत नहीं करेंगे। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने चार दिवसीय लद्दाख महोत्सव का उद्घाटन के दौरान यह बात कही। राज्यपाल मलिक ने आगे कहा कि अब बातचीत सिर्फ सिविल सोसायटी, शिक्षकों और समाज के अन्य वर्गों से की होगी। लद्दाख को केंद्र शासित क्षेत्र बनाकर मोदी सरकार ने कई दशकों की मांग को पूरा कर दिया है। अब इन क्षेत्राें में तेजी से विकास होगा।

राज्यपाल ने आगे कहा कि वह भी महात्मा बुद्ध के दर्शन को मानते हैं और इससे शांति प्राप्त की जा सकती है। वह और उनका प्रशासन लद्दाख के विकास के लिए हमेशा कार्य करेगा और जब वह राज्यपाल नहीं रहेंगे तब भी वह लद्दाख के गुडविल एंबेसडर के तौर पर कार्य को अंजाम देते रहेंगे। सांसद जम्यांग सीरिंग नामग्याल ने केंद्र सरकार का लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने के लिए आभार जताते हुए राज्यपाल और उनके प्रशासन की तरफ से जन आकांक्षाओं को पूरा करने की तरफ किए गए कार्य पर धन्यवाद भी दिया। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी काउंसलर ग्याल पी वांग्याल, मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम, मंडलायुक्त सौगात विस्वास, जिला उपायुक्त सचिन कुमार वैश्य आदि मौजूद थे।

Updated : 2 Sep 2019 4:13 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top