Home > राज्य > अन्य > गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला को हुआ कोरोना

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला को हुआ कोरोना

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला को हुआ कोरोना
X

गांधी नगर। गुजरात में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इसने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला को भी अपनी चपेट में ले लिया है। वाघेला की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी वह होम क्‍वारंटाइन हैं।

बताया जा रहा है कि वाघेला में कोरोना वायरस के हल्‍के लक्षण हैं। उन्‍हें स्‍वयं निर्णय लेना है कि वह अस्‍पताल में भर्ती होना चाहते हैं या होम क्‍वारंटाइन में रहना चाहते हैं।

जानकारी के मुताबिक, शंकर सिंह वाघेला को बीते तीन-चार दिनों से बुखार आ रहा था। शनिवार को उनका कोरोना टेस्ट कराया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। गुजरात में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 580 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों का आंकड़ा 30,000 पार कर गया है, जबकि संक्रमण से 18 और मरीजों की मौत हो गई।

इसके पहले 21 जून को एक दिन में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 580 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में आए नए मामलों के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 30,158 हो गई है. राज्य में अब तक 22,038 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

Updated : 28 Jun 2020 8:44 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top