Home > राज्य > अन्य > उत्केला और भुवनेश्वर के बीच शुरू हुई फ्लाइट, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी

उत्केला और भुवनेश्वर के बीच शुरू हुई फ्लाइट, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उत्केला से भुवनेश्वर हवाई कनेक्टिविटी से सड़क मार्ग से यात्रा करने में लगने वाला समय कम हो जाएगा।

उत्केला और भुवनेश्वर के बीच शुरू हुई फ्लाइट, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी
X

नईदिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य मंत्री जनरल (रि.) विजय कुमार सिंह के साथ गुरुवार को उत्केला हवाई अड्डे और उत्केला और भुवनेश्वर के बीच सीधी उड़ान का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन किया।

उत्केला हवाई अड्डे का स्वामित्व ओडिशा सरकार के पास है, जिसे केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय की उड़ान योजना के तहत 31.07 करोड़ रुपये की लागत से एक क्षेत्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया गया है। उत्केला हवाई अड्डे के रनवे की लंबाई 917 मीटर और चौड़ाई 30 मीटर है। इसके साथ ही ओडिशा में अब पांच हवाईअड्डे हो जाएंगे। उत्केला हवाई अड्डा और उत्केला और भुवनेश्वर के बीच सीधी उड़ान क्षेत्रीय हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगे। जो क्षेत्र के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इंडिया वन ने आज से इस रूट पर उड़ान भी शुरू कर दी।

यात्रा का समय घटेगा -

अपने उद्घाटन भाषण में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उत्केला से भुवनेश्वर हवाई कनेक्टिविटी से सड़क मार्ग से यात्रा करने में लगने वाला समय कम हो जाएगा। अभी तक सड़क मार्ग से यात्रा करने में आठ घंटे लगते थे। अब उत्केला-भुवनेश्वर के बीच की दूरी हवाई मार्ग से महज एक घंटे बीस मिनट में तय की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि इस हवाई मार्ग के शुरू हो जाने से कालाहांडी क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे।

ये रहे उपस्थित -

नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य में नागरिक उड्डयन बुनियादी ढांचे के विकास के लिए ओडिशा सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। कार्यक्रम में सांसद सुजीत कुमार, सांसद बसंत कुमार पांडा, जल संसाधन और वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री तुकुनी साहू, ओडिशा के नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल, ओडिशा सरकार की प्रमुख सचिव उषा पाधी और इंडिया वन के सीईओ अरुण कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

Updated : 31 Aug 2023 1:01 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Prashant Parihar

पत्रकार प्रशांत सिंह राष्ट्रीय - राज्य की खबरों की छोटी-बड़ी हलचलों पर लगातार निगाह रखने का प्रभार संभालने के साथ ही ट्रेंडिंग विषयों को भी बखूभी कवर करते हैं। राजनीतिक हलचलों पर पैनी निगाह रखने वाले प्रशांत विभिन्न विषयों पर रिपोर्टें भी तैयार करते हैं। वैसे तो बॉलीवुड से जुड़े विषयों पर उनकी विशेष रुचि है लेकिन राजनीतिक और अपराध से जुड़ी खबरों को कवर करना उन्हें पसंद है।  


Next Story
Top