Home > राज्य > अन्य > शताब्दी एक्सप्रेस के एक डिब्बे में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

शताब्दी एक्सप्रेस के एक डिब्बे में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

शताब्दी एक्सप्रेस के एक डिब्बे में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित
X

नईदिल्ली। दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने की एक खबर सामने आई है। ये घटना कंसरो के पास घटित हुई है। ट्रेन में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से ट्रेन के C4 डिब्बे में आग लग गई। ट्रेन में अचानक आग लगने से सभी यात्रियों में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद रेल प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

जानकारी के अनुसार शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 02017 के सी 4 डिब्बे में हरिद्वार के नजदीक कंसरो स्टेशन के समीप आग लग गई। कुछ ही समय में आग पूरे डिब्बे में फ़ैल गई और लपटें डिब्बे की खिड़कियों से बाहर आने लगी। रेलवे अधिकारीयों ने सूचना मिलते ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। जिससे सभी यात्रियों की जान बच गई। बताया जा रहा है की जिस डिब्ब्बे में आग लगी थी उसे तुरंत ट्रेन से अलग कर यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद उन्हें अन्य डिब्बों में शिफ्ट कर ट्रेन को देहरादून के लिए रवाना कर दिया।

Updated : 12 Oct 2021 10:52 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top