Home > राज्य > अन्य > उद्धव ठाकरे गुट के विधायक के घर ED ने मारा छापा, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप के कार्रवाई

उद्धव ठाकरे गुट के विधायक के घर ED ने मारा छापा, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप के कार्रवाई

उद्धव ठाकरे गुट के विधायक के घर ED ने मारा छापा, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप के कार्रवाई
X

मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) नेता और विधायक रवींद्र वायकर के आवास और कार्यालय समेत 7 जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम मंगलवार सुबह से छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि जोगेश्वरी में जमीन की हेराफेरी कर वहां पांच सितारा होटल बनाए जाने के मामले में ईडी की टीम मनी लांड्रिंग एंगल से वायकर के घर और कार्यालयों पर छानबीन कर रही है। हालांकि अभी तक ईडी की ओर से इस संदर्भ में अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने रविंद्र वायकर पर जोगेश्वरी में भूमि की हेराफेरी कर सरकारी जमीन पर पांच सितारा होटल बनाए जाने का आरोप लगाया था। साथ ही ईडी से मामले की मनी लांड्रिंग एंगल से जांच की मांग की थी। इसी आरोपों के आधार पर ईडी की टीम ने पिछले वर्ष नवंबर में रविंद्र वायकर और छह अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। दर्ज मामले को लेकर अभी तक किसी को तलब नहीं किया गया है।आज सुबह ईडी की टीम रविंद्र वायकर और अन्य छह लोगों के आवास और कार्यालयों पर पहुंची है और मामले से जुड़े दस्तावेजों की जांच- पड़ताल कर रही है।

Updated : 9 Jan 2024 6:55 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top