Home > राज्य > अन्य > दुष्यंत चौटाला हुए कोरोना पॉजिटिव, सम्पर्क में आने वालों को दी टेस्ट कराने की सलाह

दुष्यंत चौटाला हुए कोरोना पॉजिटिव, सम्पर्क में आने वालों को दी टेस्ट कराने की सलाह

दुष्यंत चौटाला हुए कोरोना पॉजिटिव, सम्पर्क में आने वालों को दी टेस्ट कराने की सलाह
X

चंडीगढ़। हरियाणा में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच राज्य के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उनमें कोई लक्षण नहीं हैं और वह ठीक महसूस कर रहे हैं।

जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) नेता चौटाला ने पिछले सप्ताह के दौरान उनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी अपना टेस्ट कराना चाहिए।

दुष्यंत चौटाला ने ट्विटर पर एक मैसेज में कहा, "मेरी COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। COVID-19 जैसे बुखार आदि के कोई लक्षण नहीं हैं, लेकिन जैसा कि रिपोर्ट पॉजिटिव है, मैं सेल्फ क्वारंटाइन हूं।"

इससे पहले, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, कुछ मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और राज्य के कुछ विधायक और सांसद भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे जो बाद में ठीक हो गए थे।

Updated : 6 Oct 2020 12:05 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top