Home > राज्य > अन्य > राज्यपाल कोश्यारी से महाराष्ट्र राजभवन की मस्जिद को नमाज के लिए खोलने की मांग

राज्यपाल कोश्यारी से महाराष्ट्र राजभवन की मस्जिद को नमाज के लिए खोलने की मांग

राज्यपाल कोश्यारी  से महाराष्ट्र राजभवन की मस्जिद को नमाज के लिए खोलने की मांग
X

मुंबई। महाराष्ट्र के राजभवन स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने की इजाजत मांगी गई है। रजा अकादमी ने इसको लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें कहा गया है कि मस्जिद को नमाज के लिए खोल दिया जाए। चिट्ठी में कहा गया है कि महाराष्ट्र के सभी धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है। ऐसे में राजभवन के मस्जिद को भी जुमे की नमाज के लिए खोल दिया जाए।

बता दें कि घार्मिक स्थलों को खोलने के लिए रजा अकादमी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रति आभार भी प्रकट किया है। अकादमी ने कहा है कि सरकार के इस फैसले से लोग काफी खुश हैं।

चिट्टी में कहा गया है कि देश में सभी धार्मिक स्थल खुल चुके हैं। ऐसे में राजभवन के कर्मचारियों के लिए भी जुमे की नमाज अता करने के लिए परिसर में स्थित मस्जिद को खोलने की इजाजत दे दी जाए। फिलहाल राजभवन में पांच से सात लोगों को भी नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं है।

अकादमी ने राज्यपास से अनुरोध किया है कि लॉकडाउन से पहले की तरह राजभवन के मस्जिदों में लोगों को नमाज पढ़ने की इजाजत दी जाए और मस्जिद को खोल दिया जाए।


Updated : 22 Nov 2020 7:21 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top