Home > राज्य > अन्य > दिल्ली और उत्तर प्रदेश की तरह अब हरियाणा की शादियों में भी मेहमानों की संख्या तय

दिल्ली और उत्तर प्रदेश की तरह अब हरियाणा की शादियों में भी मेहमानों की संख्या तय

दिल्ली और उत्तर प्रदेश की तरह अब हरियाणा की शादियों में भी मेहमानों की संख्या तय
X

चंडीगढ़। अब हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए दिल्ली और उत्तर प्रदेश की तरह शादी में मेहमानों के शामिल होने की संख्या सीमित कर दी है।

गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, रोहतक, पानीपत और हिसार जिलों में होने वाली शादियों में मैरिज हॉल में 50 लोग, जबकि खुले स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों में 100 लोग इकट्ठा हो सकते हैं।

वहीं बाकी अन्य जिलों में मैरिज हॉल में 100 और खुले स्थानों में 200 लोगों के जमावड़े की अनुमति दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आदेश 26 नवंबर से प्रभावी होंगे।

बता दें कि, हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामले गिरावट के बाद फिर से उछाल लेने लगे हैं। राज्य में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 2663 नए मामले आने के बाद राज्य में इस महामारी के पीड़ितों की कुल संख्या 2,19,963 हो गई है जिनमें से 1,97,335 अब तक ठीक हो चुके हैं तथा 28 और मरीजों के दम तोड़ देने से इस महामारी से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 2216 पहुंच गया है।

Updated : 24 Nov 2020 12:01 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top