Home > राज्य > अन्य > दक्षिण अफ्रीका से मुंबई पहुंचा कोरोना संक्रमित, ओमीक्रॉन होने का संदेह

दक्षिण अफ्रीका से मुंबई पहुंचा कोरोना संक्रमित, ओमीक्रॉन होने का संदेह

दक्षिण अफ्रीका से मुंबई पहुंचा कोरोना संक्रमित, ओमीक्रॉन होने का संदेह
X

मुंबई। दक्षिण अफ्रीका से महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली लौटे एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कल्याण-डोंबिवली नगर निगम के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि युवक के सैंपल को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि युवक कोरोना वायरस के किस वैरिएंट से संक्रमित है।

कल्याण-डोंबिवली नगर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रतिभा पाटिल ने सोमवार को बताया कि दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर से युवक दिल्ली होते हुए पिछले सप्ताह डोंबिवली आया। उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसका सैंपल लेकर जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। इस युवक के परिवार के 6 सदस्यों की भी कोरोना जांच की गई है, इनमें से 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है। डॉ. प्रतिभा पाटिल ने बताया कि अभी तक एक व्यक्ति की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नहीं आई हैं। उन्होंने बताया कि ओमीक्रोन वैरिएंट की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।

Updated : 30 Nov 2021 2:31 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top