Home > राज्य > अन्य > पतंजलि विश्वविद्यालय में 28 को होगा दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति कोविंद होंगे शामिल

पतंजलि विश्वविद्यालय में 28 को होगा दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति कोविंद होंगे शामिल

पतंजलि विश्वविद्यालय में 28 को होगा दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति कोविंद होंगे शामिल
X

हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षान्त समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। इसकी जानकारी देते हुए पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि 28 नवम्बर को पतंजलि विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षान्त समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसमें राष्ट्रपति विद्यार्थियों को उपाधि और स्वर्ण पदक वितरित करेंगे। देश के प्रथम नागरिक के हाथों उपाधि प्राप्त करने के समाचार से विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल है।

आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत आदि विशिष्ट गण्यमान्य भी उपस्थित रहेंगे।उन्होंने बताया कि दीक्षान्त समारोह को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन तैयारियों में जुट गया है। इस संबंध में बैठक कर विविध कार्य योजनाएं बनाई गई हैं, जिन पर तेजी से कार्य चल रहा है।

Updated : 22 Nov 2021 7:35 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top