Home > राज्य > अन्य > झारखंड CM पद पर छिड़ी तकरार, सोरेन की पत्नी के साथ ही भाभी ने भी ठोक दिया दावा

झारखंड CM पद पर छिड़ी तकरार, सोरेन की पत्नी के साथ ही भाभी ने भी ठोक दिया दावा

कथित जमीन घोटाले में घिरे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की आशंका के बीच झारखंड में सियासी हलचल तेज है।

झारखंड CM पद पर छिड़ी तकरार, सोरेन की पत्नी के साथ ही भाभी ने भी ठोक दिया दावा
X

रांची। कथित जमीन घोटाले में घिरे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की आशंका के बीच झारखंड में सियासी हलचल तेज है। अटकलें हैं कि 'प्लान बी' के तहत हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम की कुर्सी सौंप सकते हैं। हालांकि, अब परिवार में ही इसको लेकर बगावत के सुर सुनाई दे रहे हैं। हेमंत सोरेन की बड़ी भाभी सीता सोरेन ने भी सीएम पद पर दावा ठोक दिया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक जामा से विधायक और हेमंत सोरेन की बड़ी भाभी सीता सोरेन ने खुलकर कह दिया है कि उन्हें कल्पना की का नेतृत्व मंजूर नहीं है। सीता सोरेन ने कहा है कि यदि हेमंत कुर्सी से हटते हैं तो बड़ी बहू और तीन बार की विधायक होने के नाते उनका पहला हक बनता है। सीता सोरेन हेमंत के दिवंगत बड़े भाई दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं। सीता मंगलवार को विधायक दल की बैठक में भी मौजूद नहीं थीं।

बसंत का परिवार में फूट से इनकार

इस बीच हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने परिवार और पार्टी में फूट के दावों को खारिज किया है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के दावों को गलत बताते हुए बसंत ने कहा कि उनका परिवार एकजुट है। उन्होंने दुबे पर पलटवार करते हुए कहा कि यह भाजपा सांसद का परिवार नहीं है, जहां फूट है। दुमका से विधायक बसंत ने एएनआई से फोन पर बातचीत में कहा, 'हमारा परिवार एकजुट है। पार्टी और राज्य के हित में फैसले लिए जाएंगे।' दुबे ने दावा किया था कि बसंत सोरेन और सीता सोरेन ने कल्पना को सीएम बनाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।

कल्पना समेत इन नामों पर चर्चा

चर्चा है कि विषम परिस्थिति बनी तो सीएम हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन को कुर्सी सौंप सकते हैं। हालांकि, परिवार में विरोध की स्थिति में मंत्री जोबा मांझी, चंपई सोरेन, बसंत सोरेन, स्पीकर रबींद्र नाथ महतो के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। फिलहाल विधायकों ने हेमंत सोरेन को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है।

Updated : 31 Jan 2024 8:16 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Bhopal Desk

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top