Home > राज्य > अन्य > मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने विश्वकर्मा जयन्ती पर प्रदेशवासियों को दी बधाई, बच्चों को मोबाईल लर्निंग स्कूल वैन की दी सौगात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने विश्वकर्मा जयन्ती पर प्रदेशवासियों को दी बधाई, बच्चों को मोबाईल लर्निंग स्कूल वैन की दी सौगात

विश्वकर्मा जयंती की पूर्व संध्या पर सीएम धामी ने श्रम बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को चिन्हित करते हुए उनके बच्चो को मुख्य धारा से जोड़ने की दिशा में मोबाईल लर्निंग स्कूल वैन को हरी झंडी दिखाई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने विश्वकर्मा जयन्ती पर प्रदेशवासियों को दी बधाई, बच्चों को मोबाईल लर्निंग स्कूल वैन की दी सौगात
X

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्वकर्मा जयंती के विशेष अवसर पर श्रमिकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि विश्वकर्मा जयंती का पर्व देश और प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले उद्यमियों, शिल्पियों और श्रमवीरों को सम्मानित करने का भी अवसर है। हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि शिल्प, कला, विज्ञान और तकनीक के अधिष्ठाता विश्वकर्मा द्वारा दिखाए गए जनकल्याण के मार्ग को अपनाकर देश एवं उत्तराखण्ड की उन्नति में योगदान देने का भी प्रयास करें।


विश्वकर्मा जयंती की पूर्व संध्या पर सीएम धामी ने श्रम बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को चिन्हित करते हुए उनके बच्चो को मुख्य धारा से जोड़ने की दिशा में मोबाईल लर्निंग स्कूल वैन को हरी झंडी दिखाई। कामगार श्रमिकों के बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करने एवं उनके उज्जवल बनाये जाने के सम्बन्ध में मोबाईल लर्निंग स्कूल की शुरुआत की है। बच्चों में शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु 2 बसों को हरी झंडी दिखाई गई है। निर्माण श्रमिकों के बच्चों, वंचित और आश्रितों, निर्माण श्रमिकों के स्कूल ड्राप आउट बच्चों को निर्माण कार्यस्थल या निवास स्थल पर पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। मोबाईल वैन के माध्यम से इन बच्चों को हिन्दी माध्यम की शिक्षा प्रदान की जायेगी। बच्चों को अन्य विषयों के साथ-साथ अंग्रेजी और कम्प्यूटर का ज्ञान भी प्रदान किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत मोबाईल लर्निंग स्कूल के संचालन हेतु गढ़वाल मण्डल के जनपद देहरादून में 1 लाख 38 हज़ार एवं कुमाऊँ मण्डल स्थित हल्द्वानी में 40 हज़ार से अधिक श्रमिक पंजीकृत है। उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में कुल 4 लाख 69 हज़ार श्रमिक पंजीकृत है, जो कि विभिन्न निर्माण स्थल, रेलवे लाईन ,प्रोजेक्ट साईटों पर तथा दूरस्त क्षेत्रों में कार्य कर रहें हैं। दूर स्थल पर चल रहे निर्माण कार्य की वजह से उनके बच्चे शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहें है। इन बचहोन की शिक्षा और भविष्य को ध्यान में रखते हुए मोबाईल लर्निंग स्कूल की शुरुआत की गई है।

Updated : 16 Sep 2023 3:57 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top