छत्तीसगढ़ का रिजल्ट घोषित, 10वीं में राहुल व 12वीं में विधि भोसले ने किया टाॅप

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेससाय सिंह टेकाम मंडल के सभागार में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किये। 10वीं कक्षा के परिणाम में छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के छात्र राहुल यादव ने टॉप किया है। वहीं 12वीं कक्षा में रायगढ़ जिले की विधि भोसले ने टॉप किया है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्हीके गोयल ने बताया कि 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग सात लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था। वहीं स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों ने भी बाजी मारी है, जिसमें 10वीं से 10 बच्चों ने टॉप 10 में जगह बनाई है, वहीं 12वीं से पांच विद्यार्थियों ने बाजी मारी है।
जशपुर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी मीडियम स्कूल के छात्र 10वीं बोर्ड की मेरिट लिस्ट में पहला स्थान हासिल करने वा राहुल यादव ने अपनी सफलता के पीछे स्मार्ट स्टडी बताया है। राहुल यादव के पिता रामेश्वर यादव जहां खेती-किसानी करते हैं, वहीं माता कौशल्या यादव घर सम्हालती हैं। राहुल की एक बड़ी बहन भी है, जिसने 12वीं की परीक्षा अच्छे अंकों से पास किया है।
राहुल बताते हैं कि वे रोजाना 5-6 घंटे पढ़ाई किया करते थे, इसके लिए चेप्टर को कठिन और सरल भागों में बांटकर पहले कठिन भागों की पढ़ाई किया करते थे, उसके बाद सरल हिस्सों की पढ़ाई करते थे। राहुल ने बताया कि पढ़ाई के लिए कोचिंग का सहारा नहीं लिया, बल्कि शिक्षकों के मार्गदर्शन को अहम बताते हैं। राहुल आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहते हैं, जिससे वे समाज की बेहतर तरीके से सेवा कर सकें।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं कक्षा की मेरिट लिस्ट में पहला स्थान हासिल करने वाली रायगढ़ की विधि भोंसले एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनना चाहती है। रायगढ़ के पुसौर निवासी बासुदेव और चंद्रकांता भोंसले की बेटी और अभिनव स्कूल की छात्रा विधि भोंसले ने 12वीं की परीक्षा में 98.20 प्रतिशत हासिल कर मेरिट लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है।
विधि ने चर्चा में बताया कि साल की शुरुआत से ही उन्होंने नियमित पढ़ाई शुरू कर दी थी। स्कूल शिक्षकों के साथ घर में भी पढ़ाई में बहुत मदद मिली। सफलता का श्रेय माता-पिता, भाई-बहन के साथ शिक्षकों को देते हुए बताया कि रोजाना 7-8 घंटे की पढ़ाई किया करती थी। इसके साथ ही अच्छे परिणाम हासिल नहीं कर पाने वाले सहपाठियों के लिए उन्होंने सलाह दी कि अगर आपने अच्छे से मेहनत की है तो हताश होने की जरूरत नहीं है।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी मीडियम स्कूल के छात्र (कक्षा दसवीं) में राहुल यादव ने 593 अंक के साथ पहले स्थान पर जगह बनाई है। इसके अलावा दूसरे नंबर पर सिकंदर यादव (जशपुर), तीसरे नंबर पर सूरज पैकरा (जशपुर) 5वें नंबर पर आदित्य राज गुप्ता टॉप 10 पर आए हैं। छठवें नंबर पर योगेश सिंह और सरगुजा की वंशिका गुप्ता, 8वें नंबर पर खुशी पटेल और अर्जुन सिन्हा (जशपुर), 9वें नंबर पर ऋषभ देवांगन (रायपुर), 10वें नंबर पर कवर्धा से किसलय मिश्रा ने स्थान बनाया है। वहीं 12वीं से चौथे नंबर पर संस्कार देवांगन, छठवें स्थान पर रितु बंजारे, 9वें नंबर पर आदित्य सोनी, 10वें नंबर पर कृष्णा सिकेरिया और देव कुमार देवांगन ने टॉप 10 में जगह बनाई है।
