चंडीगढ़ नगर निगम में I.N.D.I.A गठबंधन की हार, भाजपा ने जीता सीनियर और डिप्टी मेयर का चुनाव

X
By - स्वदेश डेस्क |4 March 2024 6:22 PM IST
Reading Time: चंडीगढ़। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर बनाने वाले आईएनडीआईए गठबंधन को सीनियर डिप्टी मेयर तथा डिप्टी मेयर के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है।
सोमवार को हुए चुनाव के दौरान भाजपा के प्रत्याशी कुलजीत संधू तीन वोट से सीनियर डिप्टी मेयर चुनाव जीत गए। उन्हें 19 और आप-कांग्रेस उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह गावी को 16 वोट मिले, जबकि गठबंधन का एक वोट अवैध हो गया। डिप्टी मेयर पद पर भाजपा के प्रत्याशी राजेंद्र शर्मा को 2 वोट से जीत मिली। राजेंद्र को 19 और आप-कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला देवी को 17 वोट मिले। इस चुनाव के लिए मेयर कुलदीप कुमार को चुनाव अधिकारी बनाया गया था। कुलदीप आम आदमी पार्टी पार्षद हैं, लेकिन कांग्रेस की मदद से ही मेयर बने हैं।
Next Story
