सलमान खान को बिश्नोई गैंग ने दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

मुंबई। बिश्नाई गैंग ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी है। विश्नोई गैंग से सलमान खान को पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी है, लेकिन इस बार मुंबई पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस ने सलमान के बांद्रा स्थित ''गैलेक्सी अपार्टमेंट'' के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। फिलहाल इस कड़ी सुरक्षा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
अभिनेता सलमान खान को धमकी मिलने के बाद उनके मैनेजर ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड और रोहित गर्ग के खिलाफ आईपीसी की धारा 506(2), 120(बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद सलमान खान के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है, अब पुलिस इस संबंध में उचित कार्रवाई करेगी।
गोल्डी आमने-सामने करना चाहता है मुलाकात -
जानकारी के अनुसार, ढकी भरे ई-मेल में साफ तौर पर कहा गया है कि अगली बार झटका देखने को मिलेगा। गोल्डी भाई सलमान खान से आमने सामने (फेस टू फेस) बात करके ये मैटर खत्म करना चाहते है।
