ग्वालियर-मुरैना के बाद शिवपुरी में बदमाशों ने काटा एटीएम, 8.5 लाख रुपये ले उड़े बदमाश

शिवपुरी। प्रदेश में एटीएम काटकर पैसे निकालने की घटना बढ़ती जा रही है। ग्वालियर -मुरैना के बाद आज शिवपुरी में बदमाश भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को काटकर उसमें से साढ़े आठ लाख रुपये चोरी करके फरार हो गए। ये घटना बुधवार-गुरूवार की रात की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका-मुआयना कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस बदमाशों की पहचान करने के लिए आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस के अनुसार, घटना लुकवासा फोरलेन पर स्थित एसबीआई के एटीएम हुई। गुरुवार सुबह जब लोग पैसे निकालने के लिए एटीएम पहुंचे तब घटना का पता चला। इसके बाद पुलिस व बैंक को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि एटीएम से 8.5 लाख रुपये की चोरी हुई है। एटीएम मशीन के नीचे के हिस्से को काटकर कैश ट्रे निकाल ली गई। अभी चोरी के समय पता नहीं चल सका है। जिस सफाई से एटीएम काटा गया है, उससे लग रहा है, उससे पता चलता है कि यह किसी आदतन अपराधी का काम है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों में आरोपितों को तलाश रही है।
