अकाल तख्त के जत्थेदार की सिखों को सलाह, अपने पास रखें मॉडर्न लाइसेंसी हथियार

X
By - स्वदेश डेस्क |23 May 2022 6:42 PM IST
Reading Time: चंडीगढ़। अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सिख समुदाय के लोगों को अपील की है कि वह अपने पास आधुनिक लाइसेंसी हथियार रखें। वर्तमान हालात में इस हथियार की जरूरत है। अकाल तख्त जत्थेदार के इस बयान से पंजाब में नई बहस शुरू हो गई है।
सोमवार को श्री गुरु हरगोबिंद सिंह के गुरुता गद्दी दिवस पर जत्थेदार ने सिखों से लाइसेंसी हथियार रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हालात ऐसे पैदा हो गए हैं कि प्रत्येक सिख को अपने पास आधुनिक हथियार रखना चाहिए। जत्थेदार ने कहा कि सिखों को गतका सीखना चाहिए और नशे से दूर रहना चाहिए। उन्होंने सिखों को बाणी व बाणे से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि मौजूदा नाजुक हालात का सामना करने के लिए खुद के पास हथियार रखने की जरूरत है। अकाल तख्त जत्थेदार के इस बयान के बाद पंजाब में नई बहस शुरू हो गई है।
Next Story
