अब्दुल गनी मीर बने जम्मू एवं कश्मीर के एडिशनल डीजीपी

X
By - Swadesh Digital |16 July 2020 10:43 AM IST
Reading Time: श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने अब्दुल गनी मीर को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) कानून व्यवस्था के पद पर नियुक्त किया है।
केंद्र शासित प्रदेश के गृह विभाग द्वारा बुधवार देर रात जारी एक आदेश में कहा गया है कि अब्दुल गनी मीर आईपीएस (जेके-1994 बैच) को एडीजीपी कानून और व्यवस्था के पद पर नियुक्त किया गया है।
आदेश में यह भी कहा गया है कि मीर अपनी एडीजीपी की नई जिम्मेदारी के अलावा पुलिस मुख्यालय का कार्यभार भी संभालेंगे।
एडीजीपी कानून और व्यवस्था का पद इससे पहले मुनीर अहमद खान के पास था। वह 30 जून को सेवानिवृत्त हो गए थे लेकिन सेवानिवृत्ति से पहले ही उन्हें इस केन्द्र शासित प्रदेश के पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य के रूप में नामित कर दिया गया था।
Next Story
