बॉलीवुड के सबसे बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, पार्टियों में लड़कियां सप्लाई करती थी एक्ट्रेस

बॉलीवुड के सबसे बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, पार्टियों में लड़कियां सप्लाई करती थी एक्ट्रेस
X
पुलिस ने आरती मित्तल को किया गिरफ्तार

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री में शानदार करियर मायानगरी मुम्बाई की चमक-दमक हर साल कई युवाओं को अपनी और आकर्षित कर घर से कोशों दूर खींच लाती है। लेकिन यहां सफलता का स्वाद लाखों में से किसी एक को ही सौभाग्यवश मिल पाता है।वहीँ अन्य या तो मुंबई की अंधेरी गलियों में खो जाते है या गलत कामों में पाद जाते है। माया नगरी की चमक-दमक में खुद को अपडेट रखने, फैशन और स्टाइल के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है, जिसे पाने के लिए लड़कियां प्रोस्टीट्यूशन के धंधे में फंस जाती हैं। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ऐसे ही एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया है, जो मॉडल्स और स्ट्रगलिंग ऐक्ट्रेस से प्रोस्टीट्यूशन कराता है।

मुंबई पुलिस ने सोमवार को कास्टिंग डायरेक्टर और एक्ट्रेस आरती मित्तल को गिरफ्तार कर लिया है। आरती मित्तल पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप है।मुंबई क्राइम ब्रांच युनिट 11 ने गोरेगांव में छापा मारकर एक होटल से 2 मॉडल्स को बचाया है। इन मॉडल्स का कहना है कि आरती ने इस काम के बदले उन्हें 15-15 हजार रुपए देने का वादा किया था। जांच के बाद पुलिस ने महिला डायरेक्टर आरती मित्तल के खिलाफ आईपीसी की धारा 370 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

सीरियल में आ चुकी नजर -

बता दें की आरती मित्तल बॉलीवुड की एक जानी-मानी कास्टिंग डायरेक्टर और ऐक्ट्रेस है। उन्होंने टीवी सीरियल ‘अपनापन’ में काम किया है. इसके अलावा ज़ी फाइव की सीरीज एक्सप्लोसिव में भी नज़र आ चुकी है। वह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपनी रील्स पोस्ट करती रहती है। उनके लाखों फ़ॉलोअर्स है।

Tags

Next Story