आई लव यू मम्मी पापा... और रेल के आगे कूद कर दी जान पत्नी से प्यार में धोखा खाने का संदेह

आई लव यू मम्मी पापा... और रेल के आगे कूद कर दी जान पत्नी से प्यार में धोखा खाने का संदेह
X
निकटवर्ती लूणी तहसील के माधोपुरा स्टेशन के पास में शुक्रवार सुबह एक युवक ने रेल से कट कर अपनी जान दे दी।

आई लव यू मम्मी पापा... और रेल के आगे कूद कर दी जान पत्नी से प्यार में धोखा खाने का संदेह

जोधपुर। निकटवर्ती लूणी तहसील के माधोपुरा स्टेशन के पास में शुक्रवार सुबह एक युवक ने रेल से कट कर अपनी जान दे दी। मरने से पूर्व उसने एक सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें अपनी पत्नी व एक अन्य महिला को इसका जिम्मेदार बताया है। पत्नी से प्यार में धोखा खाए जाने की बात सामने आ रही है। रेलवे पुलिस इस बारे में तफ्तीश कर रही है। शव को लूणी चिकित्सालय में रखवाया गया है।

पुलिस ने बताया कि मुकेश चौहान पुत्र जगमालराम चौहान ने मालानी एक्सप्रेस के आगे कूदकर शुक्रवार सुबह आत्महत्या कर ली। मृतक ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा जिसमे उसने अपनी मौत के लिये अपनी पत्नी सरोज देपन और एक महिला शोभा भाटी को जिम्मेदार बताया। अपने मम्मी पापा और भाई को निर्दोष बताते हुए माफी भी मांगी। युवक के ट्रेन से कटने की सूचना मिलने पर लूणी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। मामला रेलवे पुलिस का होने पर इस बारे में रेलवे पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा रही है। सुसाइड नोट में उसने आई लव यू मम्मी पापा भी लिखा है।





Next Story