Home > राज्य > मध्यप्रदेश > युवा मतदाताओं के हाथों में होगी सरकार की तकदीर

युवा मतदाताओं के हाथों में होगी सरकार की तकदीर

18 से 29 वर्ष तक के 30.51 प्रतिशत मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग 15 लाख से ज्यादा मतदाता 18 से 19 वर्ष तक के जुड़े मतदाता सूची में

युवा मतदाताओं के हाथों में होगी सरकार की तकदीर
X

भोपाल/स्वदेश वेब डेस्क। इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव एवं वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा के चुनावों में सरकार की तकदीर युवा मतदाताओं के हाथों में होगी। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि इस बार मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं। इनमें 18 से 19 वर्ष तक के युवाओं की संख्या 15 लाख 78 हजार 167 है। इनका कुल प्रतिशत 3.13 है। इसी तरह 20 से 29 वर्ष तक के 1 करोड़ 37 लाख 83 हजार 383 युवा मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इनकी कुल संख्या २७.३८ प्रतिशत है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश व्हीएल कांताराव ने बताया कि मध्यप्रदेश में कुल 5 करोड़ 3 लाख 94 हजार 86 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 63 लाख 14 हजार 957 है तो वहीं महिला मतदाता 2 करोड़ 40 लाख 77 हजार 719 हैं। तृतीय लिंग मतदाता 1410 हैं। इस बार 6 अप्रवासी भारतीय मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं। यहां बता दें कि वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 6 करोड़ 66 लाख थी। यानी इस बार करीबब ३७ लाख ९४ हजार से ज्यादा नए नाम जोड़े गए हैं।

कुल मतदान केंद्र ६५३४१

शहरी मतदान केंद १७०३६

ग्रामीण मतदान केंद ४८३०५

सबसे ज्यादा मतदान केंद्र वाला केंद (२०८ इंदौर पांच) 441 केंद्र

सबसे कम मतदान केंद्र वाला केंद्र (८६ कोतमा अनूपपुर) १९९ केंद्र

नामांकन की आखिरी तारीख तक जुड़ सकेंगे नाम

सीईओ मध्यप्रदेश व्हीएल कांताराव ने बताया कि गुरुवार को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है, लेकिन मतदाताओं के नाम चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद उम्मीदवारों के नामांकन की आखिरी तारीख तक जोड़े जा सकेंगे, लेकिन इस दौरान कोई अभियान नहीं चलाया जाएगा। जिनके भी नाम छूट गए हैं उन्हें जिला निर्वाचन पदाधिकारी के पास जाकर नाम जुड़वाना होगा।

एक हजार पुरुषों पर 917 महिलाएं

मतदाता सूची में इस बार मध्यप्रदेश में एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 917 आई है। जबकि वर्ष 2011 की जनगणना में यह संख्या एक हजार पुरुषों पर 931 थी।




Updated : 28 Sep 2018 12:05 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top