"कांग्रेस को भगवा से इतनी नफरत क्यों": मुख्य सचिव पर केके मिश्रा के ट्वीट के जवाब में यशपाल सिसोदिया का सवाल

मुख्य सचिव पर केके मिश्रा के ट्वीट के जवाब में यशपाल सिसोदिया का सवाल
X

मध्यप्रदेश। इंदौर के राजबाड़ा में हुई ऐतिहासिक कैबिनेट बैठक के दौरान मुख्य सचिव अनुराग जैन के भगवा साफा पहनने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के मीडिया एडवाइजर और कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने एक्स पर कहा कि, 'अफ़सोस है कि अब “मप्र के क़ाबिल मुख्यसचिव” महोदय को भी इसी (भगवा) का सहारा लेना पड़ रहा है।' केके मिश्रा के बयान का जवाब देते हुए भाजपा के पूर्व विधायक और प्रवक्ता यशपाल सिसोदिया ने पूछा कि, 'कांग्रेस को भगवा से इतनी नफरत क्यों है।'

केके मिश्रा ने अपने ट्वीट में कहा - "माननीय मुख्यमंत्री जी, मंत्रिमंडल के सम्मानित सदस्यगण कैबिनेट की बैठक में “भगवा” दुपट्टा गले में डालें, कोई आपत्ति नहीं क्योंकि यह मौजूदा दौर में “भाजपाई रौब” का लायसेंस और कुछेक नेताओं की पहचान में शुमार हो गया है। अफ़सोस है कि अब “मप्र के क़ाबिल मुख्यसचिव” महोदय को भी इसी का सहारा लेना पड़ रहा है। मुख्यसचिव जी, आपकी क़ाबिलियत, स्वच्छ छवि और PMO तक पहुंच के कारण आपको सेवानिवृत्ति के पूर्व ही सेवावृद्धि तो बिना इसके भी मिल जायेगी फिर यह क्यूं।"

कांग्रेस के इस बयान पर प्रतिक्रया देते हुए भाजपा नेता यशपाल सिसोदिया ने कहा कि, 'इंदौर के राजवाड़ा में "पहली बार मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट" बैठक हुई। बैठक में लोकमातादेवीअहिल्या की प्रतिमा रखी गई। मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल और वरिष्ठ अधिकारीगणों के मौजूदगी, किन्तु कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केके मिश्रा को "नागवार गुजरा भगवा दुपट्टा" और एक्स पर निकाली भड़ास। भगवा से इतनी नफ़रत क्यों? "भगवा अधिकारी ओढ़े या जनप्रतिनिधि भगवा तो भगवा है।"

इंदौर में आयोजित हुई कैबिनेट बैठक को ऐतिहासिक बनाए जाने के लिए कई तरह के इंतजाम किए गए। मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री पारम्परिक परिधान में पहुंचे। बैठक की जो तस्वीर सामने आई उसमें सीएम समेत मुख्य सचिव भी भगवा साफा ओढ़े दिखाई दिए। जिसे लेकर कांग्रेस ने कई तरह के सवाल खड़े किए।

Tags

Next Story