मां बगलामुखी मंदिर में एक सप्ताह तक VIP प्रोटोकॉल बंद, नए साल में बड़ी संख्या में पहुंच रहे भक्त

आगर मालवाः साल 2025 के विदाई के अंतिम दिन और नए वर्ष के शुरूआती दिनों में दर्शन की इच्छा लिए धार्मिक स्थानों पर दर्शनार्थी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में भी इन दिनों बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने एक सप्ताह तक मंदिर में वीआईपी प्रोटोकाल व्यवस्था बंद कर दी है। अब वीआईपी को भी मंदिर में आम दर्शनार्थियों के साथ ही कतार में लगकर दर्शन करने पड़ेंगे। मंदिर प्रबंध समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह व्यवस्था की है।
मंदिर में बंद हुई वीआईपी दर्शन प्रोटोकॉल
मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष और तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव ने बताया कि इन दिनों मंदिर में बड़ी संख्या में दर्शनार्थी पहुंच रहे हैं। नए वर्ष की शुरुआत में यह संख्या और ज्यादा बढ़ने की संभावना है। इसलिए एक सप्ताह के लिए वीआईपी प्रोटोकॉल व्यवस्था बंद की है। एक सप्ताह बाद दर्शनार्थियों की संख्या की समीक्षा के बाद इसे लेकर नया निर्णय लिया जाएगा।
विश्व प्रसिद्ध में पहुंचते हैं लाखों भक्त
उल्लेखनीय है कि मां बगलामुखी मंदिर विश्व प्रसिद्ध है। यहां देशभर से श्रद्धालु मां के दर्शन, पूजन के लिये आते हैं। खास बात यह है कि यहां राज्य और केंद्र सरकार के मंत्री, अधिकारी, उद्योगपति, फिल्म जगत की हस्तियां आदि भी दर्शन पूजन के लिए पहुंचते हैं। इन लोगों को प्रोटोकाल के तहत दर्शन पूजन की व्यवस्था
आम दर्शनार्थियों के लिए परेशानी का कारण बनती है। इसे देखते हुए एक सप्ताह तक प्रोटोकाल व्यवस्था बंद की गई है। आगामी दिनों में दर्शनार्थियों की संख्या के आधार पर इसे प्रारंभ या प्रतिबंध को आगे बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।
डोम के नीचे से लगेगी कतार
नए वर्ष पर मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन हो सके। इसके लिए मंदिर प्रबंधन इंतजाम कर रहा है। मंदिर परिसर में डोम के नीचे बेरिकेडिंग की गई है। यही से दर्शनार्थियों की कतार लगेगी। मंदिर प्रबंधन का दावा है कि श्रद्धालुओं का अधिकतम एक घंटे में तो दर्शन हो ही जाएंगे।
