Vande Bharat Express: भोपाल से रीवा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस निर्माणाधीन ब्रिज के सरियों से टकराई, तेज आंधी के कारण हुआ हादसा

Vande Bharat Express : तेज आंधी और बारिश से रुकी वंदे भारत एक्सप्रेस
Vande Bharat Express : भोपाल। तेज आंधी और बारिश के चलते वंदे भारत एक्सप्रेस रुक गई है। जानकारी के अनुसार भोपाल से रीवा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन संख्या 20173) से निर्माणाधीन ब्रिज के सरिए टकरा गए। इसके बाद ट्रेन को एमर्जेन्सी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा। यह हादसा बुधवार 3 से 4 बजे के बीच औबेदुल्लागंज स्टेशन के पास हुई है।
जानकारी के अनुसार रेलवे गति शक्ति परियोजना के तहत पुल का निर्माण कार्य हो रहा था। तेज आंधी और बारिश के कारण निर्माणाधीन पुल के सरिए अचनाक वंदे भारत एक्सप्रेस से टकरा गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
वंदे भारत ट्रेन तेज रफ्तार से जा रही थी तभी सरिए के मुड़े हुए नोक ट्रेन से टकरा गए। लोको पायलट द्वारा अचानक ब्रेक लगाए जाने से यात्री डर गए हालांकि किसी को चोट नहीं आई लेकिन ट्रेन के कुछ कोच के कांच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं।
ट्रेन में बैठे यात्रियों द्वारा कुछ वीडियो शेयर किए गए हैं जिनमें ब्रिज के सरिए कांच तोड़कर ट्रेन के अंदर घुसे हुए दिखाई दे रहे हैं। यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 3:30 बजे निकली थी। सवा चार बजे जब ट्रेन होशंगाबाद पहुंची तो ब्रिज के सरिए से टकरा गई।
