7 नवंबर से खजुराहो से वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत, देखें टाइम टेबिल

हफ्ते में छह दिन चलेगी यह हाई-स्पीड ट्रेन
भारतीय रेलवे 7 नवंबर से मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के यात्रियों को एक नई सौगात देने जा रहा है। इस दिन खजुराहो से वाराणसी के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की जाएगी। यह ट्रेन न केवल दो ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों को जोड़ेगी, बल्कि पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई गति देगी।
रेलवे के मुताबिक, 7 नवंबर को देश को एक साथ तीन नई वंदे भारत ट्रेनें मिलने जा रही हैं। इनमें खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, लखनऊ–सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस और फिरोजपुर कैंट-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। तीनों ट्रेनें सप्ताह में छह दिन चलेंगी और गुरुवार को रखरखाव के लिए बंद रहेंगी।
वंदे भारत का टाइम टेबल
रेलवे द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार, 26422 वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से सुबह 5:25 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:10 बजे खजुराहो पहुंचेगी। वहीं, वापसी में 26421 खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 3:20 बजे खजुराहो से चलेगी और रात 11:00 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
ये रहेगे स्टॉपेज
वाराणसी
विंध्याचल
प्रयागराज छिवकी
चित्रकूट धाम
बांदा
महोबा
खजुराहो
पर्यटकों और यात्रियों को होगा लाभ
खजुराहो और वाराणसी दोनों ही विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं-एक तरफ प्राचीन मंदिरों और शिल्पकला की धरोहर खजुराहो, तो दूसरी ओर धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र वाराणसी। अब इन दोनों स्थलों के बीच यात्रा मात्र कुछ घंटों में पूरी हो सकेगी। यह ट्रेन न केवल पर्यटकों के लिए सुविधाजनक होगी, बल्कि प्रयागराज, चित्रकूट और बांदा जैसे शहरों के यात्रियों को भी तेज़ और आरामदायक यात्रा विकल्प देगी।
आधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत
नई वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी-जैसे कि स्वचालित दरवाज़े, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, बेहतर सीटिंग, एसी, और उन्नत सुरक्षा व्यवस्था। इस ट्रेन के चलने से खजुराहो, बांदा, महोबा जैसे क्षेत्रों में पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।
